दुमका, अगस्त 6 -- काठीकुंड। प्रखंड के बिछियापहाड़ी पुल से बड़तल्ला पंचायत अंतर्गत जाने वाली बलिया सहित कई गांव आज भी विकास कार्यों के लाभ से वंचित है।लिहाजा विभागीय की मनमानी रवैया से परेशान ग्रामीणों ने स्वयं जर्जर पथ को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीण श्रम दान कर सड़क को दुरुस्त करने में जुट गई है।ग्रामीणों की माने तो उक्त पथ के खराब होने से बलिया,गुमराह,कन्हाईडीह सहित कई गांव को प्रखंड मुख्यालय जाने में दिक्कत होती है,वहीं बीमार हो या गर्भवती माताओं को अस्पताल पहुंचने के लिए एंबुलेंस जैसी वाहनों का गांव तक नहीं पहुंच पाने से अक्सर लोगों परेशानी होती है।जिसे संज्ञान में लेते ग्रामीणों ने श्रमदान सेवा में जुट कर पथ को दुरुस्त करने को मजबूर है।ग्रामीण लखन मुर्मू,करू टुडू, जहॉन मुर्मू,सनातन हेंब्रम,सुरेश मुर्मू एवं मेघराई किस्कू सहित दर्जनों ल...