दुमका, नवम्बर 24 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड थाना क्षेत्र के चिरोडीह गांव स्थित बने चेकडैम से बरामद 18 वर्षीय युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। शनिवार की शाम युवती का शव चेकडैम के पानी से बरामद किया गया था। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने युवती के शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रख दिया है। इस मामले में काठीकुंड थाना में युवत की हत्या कर शव को चेकडैम में फेंक देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि युवती की हत्या करने के बाद शव को चेकडैम में लाकर फेंक दिया गया। पहचान होने के बाद ही हत्या करने के कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि यह चेकडैम गोपीकांदर और काठीकुंड थाना क्षेत्र के बोर्डर पर है, जो काठीकुंड थाना क्षेत्र के चिरू...