हरिद्वार, मई 29 -- बाबा शाह मोहम्मद उर्फ काठा पीर में बुधवार रात मेहंदी डोरी की रस्म रीति रिवाज के साथ अदा की गई थी। मेहंदी डोरी के बाद उर्स मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नौ जून से पांच दिवसीय मेले की शुरुआत होगी। काठा पीर दरगाह पर बुधवार रात मेहंदी डोरी की रश्म, चादर चढ़ाने और कव्वालियों के साथ अदा की गई। मेला प्रशासन की ओर से इस बार ठेकेदार वारिस अहमद को तहबाजारी का ठेका दिया गया है। इसके अलावा लंगर, मेले में पानी और आने जाने वाले जायरीनों के लिए बेहतर सुविधा के लिए प्रशासन पुख्ता इंतजाम कर रहा है। उर्स की शुरुआत नौ जून से होगी। प्रसिद्ध दरगाह पर गुड़ की भेली का प्रसाद चढ़ाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...