पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पूरनपुर। बीते करीब एक माह से बुखार की चपेट में आए युवक में संभावित डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने के बाद चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया है। युवक ने तीन दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज में अपनी जांच कराई थी। शहर से लगे गांव नारायणपुर पंकज कॉलोनी के रहने वाले वेदराम ट्रक चालक हैं। करीब एक माह पहले वह नेपाल के काठमांडू से वापस आए थे। उसके बाद से ही लगातार उनको बुखार बना हुआ है। बुखार को लेकर दवा खाने के बाद भी सुधार नहीं हो पा रहा। इस पर परिजनों ने वेदराम का मेडिकल कॉलेज में परीक्षण कराया था। जांच में संभावित डेंगू के लक्षण पाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...