सुपौल, जून 27 -- सुपौल, एक संवाददाता। 19वें वश्वि संस्कृत सम्मेलन का आयोजन नेपाल की राजधानी काठमांडू में होगा। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा दल्लिी वश्विवद्यिालय के प्रो रंजीत कुमार मश्रि भी शामिल होंगे। सम्मेलन में भाग लेने को वह काठमांडू रवाना हो गए। दरअसल, फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित 'इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ संस्कृत स्टडीज ' के तत्वावधान में हर तीन वर्ष पर दुनिया के अलग-अलग शहरों में वश्वि संस्कृत सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इसमें सम्पूर्ण वश्वि के संस्कृत वद्विान जुटते हैं। इसी क्रम में इस बार यह आयोजन काठमांडू में होगा। जबकि अगला सम्मेलन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुम्बई में होना तय हुआ है। इस बाबत प्रो रंजीत कुमार मश्रि ने बताया कि वर्ष 2001 में दल्लिी के वज्ञिान भवन में आयोजित वश्वि संस्कृत सम्मेलन में उन्ह...