लखनऊ, अक्टूबर 4 -- पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में शनिवार को खराब मौसम के कारण तीन अंतरराष्ट्रीय विमानों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया। विजिबिलिटी कम होने और खराब मौसम के चलते इन उड़ानों को काठमांडू में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई थी। इंडिगो की मुम्बई से काठमांठू (6ई1157) को खराब मौसम के कारण लखनऊ डायवर्ट किया गया। विमान दोपहर 3:30 बजे लखनऊ उतरा। यह विमान शाम 5:00 बजे मुंबई के लिए रवाना हो गया। इसी तरह थाईलैंड के डों मुएंग से काठमांडू जा रही थाई स्माइल की उड़ान संख्या एफडी 182 को भी डायवर्ट किया गया। यह विमान दोपहर 3:40 बजे लखनऊ में उतरा। यात्रियों को लेकर शाम 6:50 बजे अपने मूल स्टेशन डों मुएंग के लिए रवाना हुआ। दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 2219 को भी खराब मौसम के चलते लखनऊ उतारा गय...