बागपत, सितम्बर 12 -- नेपाल की राजधानी काठमांडो में फंसे हुए बड़ौत के मुरब्बा कारोबारी अजय जैन आज-कल में अपने घर पहुँच जाएंगे। परिजन अभी भी उनसे संपर्क बनाए हुए हैं। दरअसल, नेपाल में सरकार विरोधी हिंसा भड़कने के बाद काठमांडू में काफी लोग फंसे हुए हैं जिनमे से बड़ौत के अचार-मुरब्बे के कारोबारी अजय जैन भी शामिल हैं। अजय जैन और उसके दोस्तों ने नेपाल से एक वीडियो भी जारी करते हुए भारत सरकार से सुरक्षित निकल जाने की गुहार भी लगाई थी। अजय जैन अपने दोस्तों के साथ 6 सितंबर को एक सप्ताह की धार्मिक यात्रा पर नेपाल गए थे। अजय के चचेरे भाई अमित राय जैन ने बताया कि वह काठमांडू के होटल में सुरक्षित हैं। वे आजकल में घर पहुँच जाएंगे, चिंता की कोई बात नहीं हैं। परिजनों ने बताया कि वे लगातार अजय के सम्पर्क में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...