देहरादून, नवम्बर 7 -- मसूरी निवासी स्व. केएल मेहरा की पुत्री व शिक्षिका, लेखिका रचना मेहरोत्रा को नेपाल के काठमांडू में आयोजित नेपाल ऑथर्स अवॉर्ड 2025 समारोह में आउटस्टैंडिंग वुमन इन हेल्थ लिटरेचर ऑथर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनकी पुस्तक नौरिश द बुम्प के लिए प्रदान किया गया, जो गर्भावस्था के प्रारंभिक तीन महीनों में महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल पर आधारित एक मार्गदर्शक पुस्तक है। इसमें गर्भवती महिलाओं के लिए संतुलित आहार एवं स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों की विशेष विधियाँ भी सम्मिलित हैं। यह अंतरराष्ट्रीय समारोह इनफिनिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्ल्ड ऑथर्स डे के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें भारत और नेपाल के प्रतिष्ठित लेखकों को उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। रचना मेहर...