रांची, जुलाई 12 -- रांची। पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शनिवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। समानता व सामाजिक न्याय अधिकार विषय पर इस सम्मेलन का आयोजन दलित, पिछड़ा वर्ग, थारू, आदिवासी, अल्संख्यक परिसंघ के तत्वावधान में किया गया था। बतौर विशेष अतिथि डॉ महतो ने इस तरह के सम्मेलन को देश-दुनिया के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यकों के हितों के लिए एकजुटता जरूरी है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं इसके विषय पर जो बातें सामने आई हैं, वह इन वर्गों के हितों की जहां रक्षा करने में सहायक होगा, वहीं हमसब एक रोडमैप भी तैयार कर सकेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...