महाराजगंज, दिसम्बर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल में जेनजी आंदोलन के दौरान हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद काठमांडू के जगन्नाथ देवल जेल से फरार हुए एक हत्या आरोपी कैदी को पुलिस ने सोनौली सीमा से सटे रुपन्देही जिले से गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि एक हत्या के मामले में सजा काट रहे 27 वर्षीय धर्मराज यादव को रुपन्देही के सिद्धार्थ नगर पालिका एक से गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस कार्यालय को सौंप दिया है। जेनजी आंदोलन के बाद, काठमांडू सहित देश भर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं में कुछ कैदी फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया है कि कुछ कैदी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...