कुशीनगर, जनवरी 29 -- राजापाकड़, हिन्दुस्तान संवाद। ‎तमकुहीराज ब्लॉक के बरवा राजापाकड़ गांव स्थित शनीचरी फील्ड में संजय क्लब के तत्वावधान में आयोजित 48वी संजय कप फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सनराइज स्पोर्टिंग क्लब गोपालगंज आौर अटैक फुटबाल क्लब काठमांडू के बीच खेला गया। इसमें गोपालगंज की टीम ने काठमांडू को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली। बुधवार को मैच शुरु होते ही गोपालगंज की टीम ने आक्रामक रणनीति अपनाई। खेल के 8वें मिनट में जर्सी नंबर 12 खिलाड़ी कमरुन ने सटीक प्रहार कर पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 18वे मिनट में जर्सी नंबर छह खिलाड़ी असगर ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। लगातार दबाव में रही काठमांडू की टीम संभल नहीं सकी। तभी 32वे मिनट में असगर ने एक और गोल करते हुए व्यक्तिगत दूसरा व टीम के लिए तीसरा गोल किया। इसके ब...