वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी से काठमांडू (नेपाल) तक रोडवेज की सात वातानुकूलित बसें चलाने की तैयारी है। इनका संचालन गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर, वाया सोनौली होगा। इससे दोनों देशों के बीच पर्यटन बढ़ेगा। कुछ वर्ष पहले भारत-नेपाल मैत्री सेवा के तहत काठमांडू के लिए दो एसी बसें चलती थीं। इन बसों से खासी संख्या में भारत और नेपाल के लोग एक-दूसरे देश में आते-जाते थे। कोरोना काल में इनका संचालन बंद हो गया। फिर पिछले वर्ष संचालन शुरू हुआ लेकिन किन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया। अब परिवहन निगम (वाराणसी रीजन) अपनी सात बसें इस रूट पर भेजेगा। अगले कुछ महीने में नई बसें आनी हैं। इनमें एसी बसों को काठमांडू तक संचालित किया जाएगा। इन बसों के संचालन के लिए लखनऊ स्थित निगम मुख्यालय से समझौता प्रक्रिया शुरू होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुरा...