देहरादून, दिसम्बर 3 -- देहरादून। बस्ती बचाओ आंदोलन के संयोजक अनंत आकाश, सीटू महामंत्री लेखराज की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की। इस दौरान सभी ने मांग उठाई कि बस्ती के लोगों की समस्या का स्थाई समाधान हो। उन्होंने कहा कि एमडीडीए की ओर से मकान खाली करने के नोटिस दिए जा रहे हैं। लेकिन फ्लैट की संख्या कम है। सभी ने उचित मुआवजा देने की भी मांग की। इस दौरान बस्ती के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...