बस्ती, नवम्बर 29 -- बभनान (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर की ओर जा रही काठगोदाम-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग की खबर से शुक्रवार दोपहर हड़कंप मच गया। ट्रेन के एसी कोच के पहियों से अचानक धुआं और चिंगारी उठने लगी। इससे अफरातफरी मच गई। इसके चलते ट्रेन करीब 20 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन में आग की खबर से यात्रियों में खलबली मच गई। मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। लोको पायलट ने ट्रेन को गोविंद नगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद रेलवेकर्मियों ने कोच की जांच कर समस्या दूर कराई। इससे हादसा होने से बच गया। करीब 12:40 बजे ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना कर दी गई। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...