बस्ती, नवम्बर 29 -- बस्ती। गोण्डा से गोरखपुर की ओर जा रही काठगोदाम-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में हड़कंप मच गया। ट्रेन के एसी कोच के पहियों से अचानक धुआं और चिंगारी उठने लगी। स्थिति को देखते हुए लोको पायलट ने ट्रेन को गोविंद नगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। रेलवे कर्मियों द्वारा निरीक्षण के बाद कोच की जांच की गई और किसी बड़े हादसे को टालते हुए समस्या को नियंत्रित किया गया। इसके बाद ट्रेन को लगभग 12:40 बजे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। घटना के दौरान यात्रियों में हल्की अफरा-तफरी का माहौल रहा। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...