हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- काठगोदाम स्टेशन में अब साइकिल को भी देना होगा एन्ट्री शुल्क - स्टेशन में कम्प्यूटराइज्ड बैरीकेटिंग सिस्टम के साथ नई दरें लागू - ठेकेदार बदलते ही शुल्क बढ़े, सीसीटीवी से होगी सख्त निगरानी नई व्यवस्था : फोटो ::: काठगोदाम रेलवे स्टेशन में एन्ट्री के लिए लगाये गए कम्प्यूटराइज्ड बैरीकेट और पार्किंग शुल्क की नई रेट लिस्ट हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। काठगोदाम रेलवे स्टेशन में पार्किंग और प्रवेश व्यवस्था पूरी तरह बदल गई है। अब साइकिल से स्टेशन में प्रवेश करने पर भी शुल्क देना होगा, जबकि सभी अन्य दोपहिया और चौपहिया वाहनों की बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई हैं। कम्प्यूटराइज्ड बैरीकेट लगा दिया गया है, जिससे बिना शुल्क स्टेशन में एन्ट्री अब संभव नहीं होगी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन में पार्किंग शुल्क की नई व्यवस्था बीती 12 नवंबर से लागू...