हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- भीमताल। भीमताल ब्लॉक के काठगोदाम से हैडाखान किलोमीटर तीन मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण होगा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के तहत 150 से अधिक गांव को जोड़ने वाला काठगोदाम से हैड़ाखान खनस्यू मोटर मार्ग किमी तीन पूर्व में क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मोटर मार्ग को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कर लिया गया है। जल्द ही क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...