हल्द्वानी, दिसम्बर 31 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो में कार्यरत सहायक स्टेशन प्रभारी मनोहर सिंह रावत के 36 वर्षों की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर डिपो परिसर में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। अपने विदाई संबोधन में मनोहर सिंह रावत भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से मिला स्नेह और सहयोग उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने रानीखेत डिपो में बिताए 35 वर्षों की सेवा को याद करते हुए कहा कि वहां के अनुभव और सहकर्मियों का साथ हमेशा स्मरणीय रहेगा। काठगोदाम डिपो में एक वर्ष की सेवा के दौरान मिला अपनापन भी उन्हें जीवनभर याद रहेगा। इस मौके पर कर्मचारियों की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह मे...