हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी। स्वच्छता एवं पर्यावरण पखवाड़ा के तहत सोमावार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया। रेलवे कर्मचारियों को कचरा पृथक्करण के वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक तरीकों पर संवेदनशीलता एवं प्लास्टिक को ना कहें विषय पर आधारित पोस्टर, बैनर और डिजिटल संदेशों के माध्यम से जागरूकता किया। लोगों को बताया गया कि सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग एकत्र करना क्यों आवश्यक है, और यह प्रक्रिया किस प्रकार स्टेशन परिसर की स्वच्छता, कचरा और पर्यावरणीय संतुलन को बेहतर बनाती है। इज्जत नगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि अभियान यात्रियों एवं आमजन में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत करने के उद्देश्य से चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...