हल्द्वानी, जुलाई 30 -- हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन चौराहे पर बिना अनुमति निर्माण किए जाने की शिकायत पर मंगलवार को प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की। नगर निगम की छह अनुबंधित दुकानों की पहली मंजिल और निजी भवन की तीसरी मंजिल पर बिना अनुमति किए गए निर्माण को कार्मिक और मशीनों की मदद से ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही आगे से बिना अनुमति निर्माण किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। शहर में सड़कों पर वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए चौड़ीकरण किया जा रहा है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन चौराहे पर भी चौड़ीकरण किया गया है। चौड़ीकरण की जद में आ रहे क्षेत्र को चिह्नित कर निजी और नगर निगम की दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निर्धारित सीमा से बाहर कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने बताया कि टूटी दुकानों को ठीक करने की आड़ मे...