हल्द्वानी, जुलाई 27 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। दमुवाढूंगा में रविवार सुबह रकसिया नाला आने के बाद निरीक्षण पर गए पूर्व पार्षद के बेटे से एक व्यापारी ने गाली गलौज के बाद धक्का मुक्की कर दी। इतना ही नहीं पार्षद पुत्र से जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का आरोप व्यापारी पर लगाया। व्यापारी के कृत्य से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दो घंटे तक थाने में हंगामा किया। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश से दमुवाढूंगा के वार्ड 36 में जगह-जगह जलभराव और एक घर के बाहर यूके लिप्टिस का पेड़ गिर गया था। रविवार सुबह पूर्व पार्षद का बेटे लक्ष्मीकांत और उनके साथी निरीक्षण के लिए मौके पर गए। यहां पहुंचने पर एक दुकानदार ने पहले तो पार्षद के बेटे से आने कारण पूछा। आरोप है कि इसके बाद व्यापारी ने पार्षद के बेटे व उनके साथियों ...