हल्द्वानी, अगस्त 1 -- - फोटो हल्द्वानी, संवाददाता। मौसम विभाग का पूर्वानुमान काठगोदाम क्षेत्र के लिए सटीक साबित हुआ। दोपहर में शहर के काठगोदाम क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जिससे मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। वहीं शहर के मुख्य क्षेत्रों में बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई और मौसम पूरी तरह साफ बना रहा। बारिश के चलते काठगोदाम और आस-पास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई, जबकि हल्द्वानी में शहर क्षेत्र के लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। मौसम विभाग ने नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले 24 घंटों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। गुरुवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देहरादून मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने ...