हल्द्वानी, मई 14 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। खटीमा से रानीखेत जाने के दौरान एक कार काठगोदाम में सामने से आ रहे कैंटर को पास देने के चक्कर में सड़क से उतर गई और खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार सास और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसओ काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार सुबह वाहन संख्या यूके 01 ए 1741 गौलापार से काठगोदाम की ओर आ रहा था। वाहन में चालक अमीर अहमद पुत्र रोजी अली खान निवासी रानीखेत जामा मस्जिद अल्मोड़ा अपनी सास सुधरा पत्नी अब्दुल अजीज को लेकर खटीमा से रानीखेत अपने ससुराल जा रहा था। सीआरपीएफ कैंप के पास मोड़ पर सामने से आ रहे कैंटर को पास देने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खाई में गिर गई। ...