हल्द्वानी, अप्रैल 25 -- हल्द्वानी। ऊर्जा निगम आज शुक्रवार को भी बिजली की कटौती जारी रखेगा। लाइन मेंटेनेंस के लिए न्यू आवास विकास और हाईडिल गेट फीडर से सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। जिससे न्यू आवास विकास कॉलोनी, एमआईटीआई, सेंट पॉल स्कूल, एलआईसी, हाईडिल गेट, टेड़ी पुलिया और सत्यार्थ होटल क्षेत्र मे मौजूद विभागीय कार्यालय के साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को सात घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पडेगा। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि रोस्टर के अनुसार काम किया जा रहा है। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को पूर्व मे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...