हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- काठगोदाम-दून ट्रेन आठ से दस तक प्रभावित रहेगी - देहरादून यार्ड में ब्लॉक के कारण ट्रेन नजीबाबाद और लक्सर से होंगी शार्ट टर्मिनेट हल्द्वानी। देहरादून यार्ड में लोको पिट साइडिंग और पुलों पर नॉन-इंटरलॉक कार्य होने के कारण इज्जतनगर मंडल की कई ट्रेनों का संचालन 8 से 10 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा के अनुसार, काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस (12092) 9 और 10 दिसंबर को देहरादून की जगह नजीबाबाद में शार्ट-टर्मिनेट होगी, जबकि वापसी में ट्रेन 12091 नजीबाबाद से ही शुरू होगी। इसी प्रकार 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 8 से 10 दिसंबर को लक्सर में यात्रा समाप्त करेगी तथा 14120 लक्सर से आरंभ होगी। देहरादून से नजीबाबाद व लक्सर के बीच गाड़ियां निरस्त रहेंगी। --------------- बाघ एक्सप्रेस 11 दिसंबर को देरी से छूटेगी...