हल्द्वानी, जनवरी 21 -- काठगोदाम डिपो की बस में दो कार सवार हुड़दंगियों का हमला, तोड़फोड़ - लाठी-डंडों से लैस आठ युवक-युवतियों ने आधी रात में काटा बवाल - काठगोदाम से हिसार जाते वक्त डेढ़ बजे रात गजरौला में हुई घटना अराजकता : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। काठगोदाम से हिसार जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस पर सोमवार देर रात नशे में धुत कार सवार हुड़दंगियों ने हमला कर दिया। गजरौला ओवरब्रिज के पास ओवरटेक को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दो कारों में सवार करीब आठ युवक-युवतियों ने बस को जबरन रुकवाकर लोहे के डंडों से हमला बोल दिया। हमले में बस का फ्रंट शीशा पूरी तरह टूट गया, जबकि चालक किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार, काठगोदाम डिपो की बस संख्या- यूके-07/पीए-2840 सोमवार रात करीब नौ बजे हिसार के लिए रवाना हुई थी। बस में 42 यात्री सवार थे। चाल...