हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि काठगोदाम-अमृतपुर बाईपास के निर्माण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व जिलाधिकारी वंदना सिंह की भूमिका सराहनीय रही है। मंगलवार को प्रेस को जारी बयान में उन्होंने बताया कि वह स्वयं पिछले पांच वर्षों से इस मार्ग के निर्माण के लिए लगातार प्रयास रहे थे, ताकि क्षेत्र में लगने वाले भीषण जाम से राहत मिल सके। इस मुद्दे को लेकर वह डीएम, कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री तक लंबे समय से पत्राचार और मुलाकात कर मांग भी उठा चुके हैं। इस बाईपास के बनने से नैनीताल और आसपास के पर्वतीय पर्यटन क्षेत्रों के लिए यातायात सुचारू रहेगा। वर्तमान में रानीबाग से काठगोदाम तक रोज़ाना लगने वाला जाम न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों के लिए भी बड़ी समस्या बना...