नैनीताल, सितम्बर 18 -- नैनीताल, संवाददाता। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने काठगोदाम थाना क्षेत्र से जुड़े एक संवेदनशील मामले को लेकर जल्द कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मामला वर्ष 2014 में दर्ज उस प्राथमिकी से जुड़ा है, जिसमें पिथौरागढ़ के एक व्यक्ति की 7 वर्षीय पुत्री काठगोदाम के रामलीला मैदान शीशमहल में आयोजित शादी समारोह से लापता हो गई थी। इस घटना में अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम की गंभीर धाराएं आरोपियों के खिलाफ लगाई गई थीं। इस संबंध में थाना काठगोदाम में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में तीन आरोपी अख्तर अली उर्फ शमीम उर्फ राज (बिहार), प्रेमपाल वर्मा (पीलीभीत, उत्तर प्रदेश) व जूनियर मसीह उर्फ फौक्सी (रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर) नामजद किए गए थे। अब मामले में सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के लिए उत्तराखंड पुलिस मुख्...