हरदोई, दिसम्बर 29 -- हरदोई। उन शादीशुदा बेटियों के लिए राहत भरी खबर है, शादी होने के बाद इन बेटियों को राशन कार्ड में नाम कटवा कर ससुराल में नाम जोड़े जाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। नई व्यवस्था में पूर्ति विभाग ने यूनिट स्थानांतरण की सुविधा देना शुरू किया है। एक दरख्वास्त पर विभागीय अधिकारी बेटियों के नाम मायके से ससुराल में जोड़ देंगे। जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया अब पुत्री की शादी हो जाने की स्थिति में राशन कार्ड से यूनिट कटवाने और फिर ससुराल में नया जोड़ कराने की जटिल प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी। विभाग ने इस प्रक्रिया को सरल बनाते हुए सीधे "यूनिट स्थानान्तरण (मायके से ससुराल)" की सुविधा उपलब्ध करा दी है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया पूर्ति निरीक्षक के लॉगिन पर यह विकल्प मौजूद है, जिसके माध्य...