प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 29 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पर्यावरण संरक्षक को लेकर सरकार जितना प्रयास कर रही है। वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरत कर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से हो रही है। वन विभाग जानने के बाद भी जुर्माना व मुकदमा कर पाने में फेल साबित हो रहा है। कालाकांकर रेंज के रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान नहीं थम रही है। नीम, महुआ, आम, जामुन, गूलर जैसे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान में कोई कमी नहीं है। पिछले छह महीने में दर्जनों से अधिक हरे प्रतिबंधित पेड़ काट दिए गए। जिसमें से अधिकांश पर वन विभाग की कार्रवाई अटकी है। पंडित का पुरवा में तीन महीने पहले आधादर्जन नीम, गूलर व आम के पेड़ काटे गए। जिसकी जांच के बाद भी वन विभाग के पास कार्रवाई का रिकार्ड नहीं है। जुर्माना करने का...