गंगापार, जनवरी 30 -- वन विभाग की अनदेखी इन दिनों क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर की जा रही है।ठेकेदारों की ओर से हरे वृक्षों की कटाई धड़ल्ले से जारी है। जिससे बाग-बगीचे वीरान होते जा रहे हैं।जिसका प्रतिकूल असर पर्यावरण पर पड़ेगा।जिससे लोगों में चिंता जाहिर है।करछना थाना क्षेत्र के रोकड़ी गांव में ठेकेदार की ओर से हरे महुआ के पेड़ की कटाई जारी है।लोगों की ओर से की गई शिकायत के बावजूद भी वन विभाग की लापरवाही व उदासीनता के चलते व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नही हो रही है। जिससे जहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है वहीं इस धंधे में लिफ्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। कड़ाके की ठंड व आसमान में छाए बादलों तथा घने कोहरे के धुंध का फायदा उठाते हुए लकड़ी के व्यवसाई खूब फायदा उठा रहे हैं। जिससे कारोबारियों का यह अव...