प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 4 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। हरे आम के पेड़ की धड़ल्ले से हो रही कटाई से ग्रामीणों में नाराजगी थी। ग्रामीणों ने वन विभाग से इसकी शिकायत की। शिकायत पर वन विभाग ने ठेकेदार पर चार हरे पेड़ काटने पर 32 हजार का जुर्माना किया है। इलाके के रायपुर भटनी निवासी नन्हें सिंह ने पांच हरे आम के पेड़ बेच दिए थे। रायबरेली के सलोन निवासी ठेकेदार पिरथी सिंह हरे पेड़ों की कटान करा रहे थे। ग्रामीणों ने कालाकांकर रेंज के रेंजर हनुमान प्रसाद से शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुर्ई। डीएफओ से शिकायत के बाद जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। इस पर रेंजर को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएफओ जगदंबिका प्रसाद के निर्देश पर रेंजर ने ठेकेदार पर चार हरे आम के पेड़ काटने को लेकर 32 हजार रुपये का जुर्माना किया है। कालाकांकर रेंज के रे...