जमशेदपुर, अगस्त 6 -- पटमदा: चाकुलिया की तर्ज पर कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काटिन चौक बाजार से मंगलवार शाम को हुई चोरी की घटना ने लोगों को चिंतित कर दिया है। यहां बाइक सवार उच्चकों ने करीब 7 लाख के गहनों की चोरी कर ली। अज्ञात बाइक सवारों ने बिल्कुल ही आसान तरीके से भीड़ के बीच से घटना को अंजाम दिया और नौ दो ग्यारह हो गया। गहनों से भरे बैग की चोरी करते हुए सनसनी फैला दी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और 16 घंटे बीतने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस संबंध में कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि काटिन चौक स्थित श्री श्याम ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान चलाने वाले माणिक स्वर्णकार मंगलवार की रात करीब 8.20 बजे दुकान बंद करने के पश्चात अपनी बाइक पर सोने चांदी से भरे बैग को टांगकर घर जाने लगे। अचानक घर के लिए सामान ले जाने की बात याद पड़...