सीतामढ़ी, मार्च 2 -- सीतामढ़ी। सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का स्वागत समाजसेवी जितेश झा द्वारा शहर के काटा चौक स्थित उनके आवास पर किया गया। इस मुलाकात के दौरान मंत्री ने विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। मंत्री ने कहा कि समाजसेवी अपने प्रयासों से सामाजिक और विकासात्मक बदलाव लाने में सक्षम हैं। मंत्री जमा खान ने जितेश झा से कहा कि हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम करें। उनके प्रयास से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। मंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे समाजसेवियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, जो सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में भी योगदान देते हैं। समाजसेवी जितेश झा ने मंत्री से मुलाकात के दौरान रीगा क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने मंत्री को क्षेत्र में आयोजित विभिन्न सा...