धनबाद, फरवरी 14 -- निरसा, प्रतिनिधि। एमपीएल के अधीनस्थ काम करने वाली कंपनी ने कांटा घर के कर्मियों से पांच प्रतिशत काटा है। इसके विरोध मे बुधवार की रात से काम बंद कर दिया गया। कर्मियों ने बताया कि पिछले दो माह से काटी गई राशि वापस करने की मांग की गई है। कहा कि जब तक पैसा वापस नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कोई भी फ्लाई ऐश व कोयला लोड गाड़ी को कांटा नहीं करने देंगे। आंदोलन से छाई व कोयला का ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...