बोकारो, फरवरी 16 -- बोकारो। चास नगर निगमक्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी निवासी रामपद महतो ने अपर नगर आयुक्त को पत्र देकर जबरन पानी कनेक्शन काटने का आरोप लगाया है। अपर नगर आयुक्त को दिए पत्र में उन्होंने कहा है कि चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 शिवपुरी कॉलोनी में वह लंबे समय से रह रहे है। इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व जुडको कंपनी की ओर से कार्य करने के दौरान पानी का पाइपलाइन काट दिया गया है। जिसे फिर से पाईपलाईन कनेक्ट करने के लिए जब नगर निगम से बात की गई तो कहा गया कि आप नया कनेक्शन ले लीजिए। जबकि फरवरी तक पानी का बिल भी जमा किया गया है मामले पर उन्होंने उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...