पाकुड़, अप्रैल 28 -- कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड के लागडूम पंचायत के काटालदिघी एवं लागडूम गांव में आईआरएस कीटनाशक का छिड़काव सभी घरों में किया गया। छिड़काव की निगरानी कर रहे केटीएस संजय मुर्मू ने बताया कि पंचायत के अधिकांश गांवों में कीटनाशक छिड़काव का कार्य अब पूरा कर लिया गया है। दवा का छिड़काव से कालाजार रोग एवं मलेरिया रोग से बचाव हेतु यह बहुत कारगर दवा है। छिड़काव करने से मलेरिया तथा अन्य फैक्टर जनित रोग से बचा जा सकता है। इस दौरान लोगों से अपील कि गई कि वे अपने घर के सभी कमरों में आवश्यक रूप से छिड़काव करवाये एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम का सहयोग कर कालाजार मुक्त गांव बनाना सुनिश्चित करें। इस दौरान चिकित्सक डॉ. मंजर आलम, केटीएस संजय मुर्मू, प्रभात दास उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...