बोकारो, मई 26 -- पेटरवार। प्रखंड के कोह पंचायत के तहत पड़ने वाले काटम कुल्ही में काटम कुल्ही प्रीमियर लीग क्लब के तत्वावधान में समर संग्राम कप का आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को स्थानीय टावर ग्राउण्ड में शुभारंभ किया गया गया। उद्दघाटन के बाद केके लॉयन्स व केके टाइगर्स के बीच पहला मैच खेला गया। खेले गए मैच में के के टाइगर्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। के के लॉयन्स की टीम ने के के टाइगर्स को 110 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें केके टाइगर्स टीम 108 रन बना पाई। इस तरह केके लॉयन्स की टीम ने दो रन से यह मैच जीत जीत लिया। टूर्नामेंट का दूसरा मैच केके पेंथर एवं केके किंग्स के बीच खेला गया जिसमे केके पेंथर ने केके किंग्स को एक रन से पराजित किया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष ब्रजेश रजवार ने बताया कि इस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्...