रांची, सितम्बर 12 -- रातू, प्रतिनिधि। कांके प्रखंड के काटमकुली में राजकीयकृत मवि की शिक्षिकाओं से अभद्रता के आरोपी खुर्शीद अंसारी का काटमुकली के मुस्लिम समाज ने बहिष्कार किया। बुधवार की रात काटमकुली में हुई बैठक में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि शिक्षिकाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार से समाज में उबाल है। ज्ञात हो कि पीड़िता की ओर से पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी खुर्शीद अंसारी को जेल भेज दिया है। मुस्लिम समाज की आपात बैठक में खुर्शीद अंसारी और उसके परिजनों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सगीर अहमद ने कहा कि परिवार के सदस्यों से बातचीत नहीं की जाएगी। हुक्का-पानी पूरी तरह बंद रहेगा। शादी में मस्जिद के इमाम निकाह नहीं पढ़ाएंगे। बैठक का संचालन इकबाल अंसारी ने किया। समाज क...