रांची, सितम्बर 10 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। कांके प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय काटमकुली में नौ सितंबर को हुए हंगामे के आरोपी खुर्शीद अंसारी को पिठोरिया पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। घटना को लेकर विद्यालय की शिक्षिकाओं ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को विद्यालय में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में विधायक सुरेश बैठा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आरोपी खुर्शीद अंसारी विद्यालय पहुंचा और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का विरोध करने लगा। इस दौरान उसने छात्राओं और शिक्षिकाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की और एक विशेष धर्म को लेकर भी आपत्तिजनक बात करने लगा। घटना को लेकर विभिन्न संगठनों में आक्रोश फैल गया। बुधवार को आरएसएस और बजरंग दल के दर्जनों सदस्य था...