मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण नाम काटने के लिए नहीं, वास्तविक लोगों का नाम जोड़ने के लिए हो रहा है। इसका उद्देश्य विधानसभा चुनाव 2025 में सही मतदाताओं का नाम हर बूथ पर बिना किसी परेशानी के जोड़ना है। वे रविवार को अहियापुर स्थित एक होटल में आयोजित भाजपा के उत्तर बिहार कार्यशाला सह संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने मोदी और नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने का काम बूथ स्तर पर शुरू करने का आह्वान किया। कहा कि हर व्यक्ति मतदान करे और करवाए। नए मतदाताओं को पिछली महागठबंधन सरकार के समय की समस्याओं की स्थिति की जानकारी दें। कार्यशाला का संचालन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी ने किया। कार्यशाला में...