बदायूं, नवम्बर 25 -- बदायूं। छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिलाने के विवाद ने पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। करणी सेना नगराध्यक्ष की तहरीर पर गैर समुदाय के तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए उनके चार परिजनों को भी शांति भंग में गिरफ्तार कर रविवार को एसडीएम कोर्ट में पेश किया लेकिन देर होने पर एसडीएम ने उन्हें वापस भेज दिया। नतीजतन चारों परिजनों को पूरी रात थाने में ही बितानी पड़ी। सोमवार को दोबारा पेशी के बाद सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाना व नगर पंचायत उसहैत क्षेत्र में मामला तब भड़का जब श्रीमती चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं और उनके परिवारों ने आरोप लगाया कि गैर समुदाय के कुछ छात्रों ने उनकी पानी की बोतलों में पेशाब भरकर बैग में रख...