मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- क्षेत्र के गांव काटका में विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के कमरे में बेड पर पड़ा मिला। पहले तो ससुराल पक्ष एवं मृतक के परिजनों में आपसी बातचीत होती रही बाद में दोपहर को पुलिस को हत्या की सूचना दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भिजवाया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है। बृहस्पतिवार की दोपहर को पुलिस को क्षेत्र के गांव काटका में महिला की हत्या किए जाने की सूचना मृतक महिला के परिजनों द्वारा दी गई, हत्या की सूचना पर पुलिस आनन फानन में घटना की ओर दौड़ पड़ी। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। इस बीच मृतक महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जम...