पूर्णिया, जनवरी 28 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के काझी हृदय नगर पंचायत पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक में शशिधर झा खेल मैदान पर संयुक्त रूप से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि एवं प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुड्डू ने फीता काटकर फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके बाद विधायक ने मौजूद दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हैं विधायक ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। खासकर युवा वर्ग को खेल में अवश्य रुचि रखनी चाहिए। वर्तमान युवा पीढ़ी खेल मैदान को छोड़ मोबाईल गेम में अधिक समय बिता रहे हैं जो उनके स्वास्थ्य लिए काफी घातक हो रहा है। युवा वर्ग ऐसे में कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। गौरतलब है कि इस फुटबाल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट आगामी 10 दिनों तक चले...