पूर्णिया, सितम्बर 6 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के काझा पंचायत स्थित लक्ष्य पब्लिक क्रीड़ा मैदान में यूथ क्लब काझा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सीजन-2 का समापन समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार सरकार की खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को शिल्ड कप से सम्मानित किया। समारोह में मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि एनडीए की केंद्र और राज्य सरकार सिर्फ खेलों को बढ़ावा ही नहीं दे रही है, बल्कि विकास की गंगा हर क्षेत्र में बह रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर हो रहे ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है और गांव से भी प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में कई टीमों ने ...