नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- दुर्गा पूजा का टाइम चल रहा है और मुंबई में काजोल, रानी मुखर्जी मां दुर्गा की पूजा में शामिल हैं। वहीं कई सारी एक्ट्रेसेज भी दुर्गा पूजा के लिए रेडी नजर आईं। जिन्हें देखकर लेडीज जरूर इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साड़ी से लेकर ट्रेडिशनल ब्लाउज और ज्वैलरी का कॉम्बिनेशन ब्यूटीफुल दिख रहा है। देखें काजोल, रानी मुखर्जी, ट्विंकल खन्ना के ट्रेडिशनल फेस्टिवल रेडी लुक।आइवरी साड़ी में काजोल दुर्गा पूजा के पहले दिन शिमरी आइवरी साड़ी में रेडी काजोल का ये लुक फेस्टिवल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। जिसके साथ हाफ स्लीव वी नेक ब्लाउज और कानों में फूलों वाले स्टड परफेक्ट दिख रहे।रानी मुखर्जी की गोटा पट्टी साड़ी वहीं रानी मुखर्जी ने सप्तमी के दिन ब्यूटीफुल मसाबा गुप्ता के कलेक्शन से ली गोटा पट्टी वर्क वाली रेड साड़ी को पहना। जिसके साथ गोल्डन...