नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- काजोल और अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। ऐसे में अब उनके फैंस उनकी बेटी न्यासा देवगन के फिल्मों में आने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में हुए एक इवेंट में काजोल से पूछा गया कि क्या न्यासा एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं? पढ़िए काजोल ने क्या कहा।काजोल का जवाब काजोल ने न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में कहा, "बिलकुल नहीं..नहीं, मुझे लगता है.वो 22 साल की हो गई है..होने वाली है अभी.मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि नहीं आने वाली है वो अभी।"काजोल ने न्यूकमर्स को दी सलाह जब काजोल से पूछा गया कि वह नए एक्टर्स को क्या सलाह देना चाहेंगी? तब काजोल ने कहा, "मैं बस ये कहना चाहूंगी कि प्लीज हर किसी से सलाह न लें। सबसे इम्...