नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- प्राइम वीडियो के चैट शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के लेटेस्ट एपिसोड में कृति सेनन और विकी कौशल मेहमान बनकर पहुंचे। इस चैट शो के दिस एंड दैट सेगमेंट में एक सवाल आया कि क्या शादी की एक्सपायरी और रिन्यूअल डेट होने चाहिए। इसपर काजोल ने कहा कि हां, उन्हें लगता है कि ऐसा होना चाहिए। वहीं, ट्विंकल खन्ना काजोल की बातों से सहमत नहीं दिखीं। शादी की होनी चाहिए एक्सपायरी डेट? क्या शादी की एक्सपायरी और रिन्यूअल डेट होने चाहिए? इस सवाल के जवाब में ट्विंकल खन्ना, विकी कौशल और कृति सेनन ने नहीं कहा और रेड बॉक्स में खड़े हुए। वहीं, काजोल ने कहा कि हां, होनी चाहिए और हरे बॉक्स में जाकर खड़ी हो गईं। इसपर ट्विंकल ने कहा- नहीं, ये शादी है, वासिंग मशीन नहीं कि इसकी एक्सपायरी और रिन्यूअल डेट होनी चाहिए। काजोल ने दिया ये जवाब वहीं, काजो...