नई दिल्ली, जून 22 -- बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत लव स्टोरी में से एक अजय देवगन और काजोल का रिश्ता है। दोनों एक दूसरे से इतने अलग हैं कि इन्हें पहली मुलाकात के दौरान एक दूसरे के लिए कोई फीलिंग नहीं थी। बल्कि काजोल के लिए अजय का चुप रहना हैरान करने वाला था। लेकिन इतनी अलग पर्सनालिटी के बाद भी दोनों का प्रेम शुरू हुआ, और कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। हाल में दिए एक इंटरव्यू ने काजोल ने अजय से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की। पहली मुलाकात काजोल ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी लव स्टोरी राज-सिमरन की तरह नहीं थी। पहली मुलाकात 1995 में आई फिल्म हलचल के दौरान हुई थी। तब काजोल के मन में अजय के लिए कोई एहसास नहीं था। काजोल ने बताया, "मेरा मतलब है वो बहुत बहुत ही शांत इंसान थे और आज भी हैं। वो कम बात करते ...