नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो टू मच शुरू हो चुका है। पहले एपिसोड के मेहमान सलमान खान और आमिर खान ने कई मजेदार किस्से सुनाए। साथ ही पुराने दिनों की खट्टी-मीठी यादें ताजा कीं। काजोल ने बताया कि वह पहली बार सलमान से मिलीं तो उन्हें अंकल बोला था। ट्विंकल ने बताया कि सलमान और संगीता बिजलानी को ताड़ते हुए गड्ढे में घुस गई थीं।ट्विंकल ने बताया मजेदार किस्सा ट्विंकल ने अपने मेहमानों से पूछा कि क्या उन्हें उनके साथ पहली मुलाकात याद है? आमिर को याद नहीं आया। सलमान ने बताया कि वह जब ट्विंकल से मिले तब वह स्टूडेंट थीं। ट्विंकल आगे का किस्सा बताती हैं। ट्विंकल बोलीं, 'मुझे अच्छी तरह याद है कि मैंने इन्हें संगीता बिजलानी के साथ बैठे देखा था। मैं साइकल पर थी। साइकल चलाते वक्त मैं उन्हें देखती रही और जाकर गड्डे में घुस गई थी।'...